विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2013

कुंडा कांड : राजा भैया के भाई से दोबारा पूछताछ

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 2 मार्च को हुए तिहरे हत्याकाण्ड में सीबीआई की पूछताछ का दौर बढ़ता जा रहा है। बुधवार की सुबह सीबीआई ने एक बार फिर पूर्व कैबिनट मंत्री राजा भैया के भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और उनके ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया।
लखनऊ: प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 2 मार्च को हुए तिहरे हत्याकाण्ड में सीबीआई की पूछताछ का दौर बढ़ता जा रहा है। बुधवार की सुबह सीबीआई ने एक बार फिर पूर्व कैबिनट मंत्री राजा भैया के भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और उनके ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया।

सीबीआई के वरिष्ठ सूत्रों की माने तो कुण्डा काण्ड में सीबीआई की टीम लगातार संदिग्धों और लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी रखे है। बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम ने एक बार फिर अक्षय प्रताप सिंह और राजा भैया के ड्राइवर रोहित सिंह को पूछताछ के लिए कैम्प कार्यलाय बुलाया।

सीबाईआई की टीम पहले भी अक्षय प्रताप सिंह और ड्राइवर रोहित सिंह से पूछताछ कर चुकी है। वहीं सीबीआई ने मंगलवार को प्रतापगढ़ के एएसपी और कुण्डा सर्कल के पांच थानाध्यक्षों को जांच में दखल-अंदाजी करने के चलते शासन को पत्र लिखकर सभी को हटाने की मांग की थी।

इस मामले में शासन ने गंभीर रूख अपनाते हुए जल्द ही सीबीआई की मांग पर कार्रवाई का मन बना रहा है। फिलहाल अभी इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा भैया, अखिलेश यादव, यूपी, प्रतापगढ़, कुंडा, बलिपुर गांव, नन्हे प्रधान, परवीन आजाद, डीएसपी जिया उल हक, पोस्टमॉर्टम, DSP Zia Ul Haq, Kunda