विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2020

कुणाल कामरा ने की इंडिगो के पायलट की तारीफ, लिखा- कैप्टन रोहित मातेती को मेरा सलाम

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइन्स के पायलट रोहित मातेती (Rohit Mateti) की तारीफ की.

कुणाल कामरा ने की इंडिगो के पायलट की तारीफ, लिखा- कैप्टन रोहित मातेती को मेरा सलाम
कुणाल कामरा पेशे से स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइन्स के पायलट रोहित मातेती (Rohit Mateti) की तारीफ की. रोहित ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल के प्रमुख पत्रकार को परेशान करने को लेकर कुणाल कामरा पर 6 महीने की पाबंदी लगाने से पूर्व उनसे संपर्क नहीं किए जाने के लिए एयरलाइन्स प्रबंधन से नाराजगी जाहिर की. कामरा ने ट्वीट किया, 'कप्तान रोहित मातेती को मेरा सलाम.'

कॉमेडियन कुणाल कामरा को 4 एयरलाइन्स ने किया बैन, तो इस एयरलाइन्स से बोले- तुम भी कर दो यार...

इंडिगो प्रबंधन को गुरुवार को पत्र लिखकर रोहित मातेती ने कहा था कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि कुणाल कामरा को विशुद्ध रूप से सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विमान यात्रा से रोक दिया गया है और यह कि उनका व्यवहार 'अरूचिकर' था लेकिन ऐसी कार्रवाई के लायक भी नहीं था. गौरतलब है कि गो एयर, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट ने भी कामरा की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.

बता दें कि कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था. इसे लेकर इंडिगो ने जहां कामरा पर 6 माह की रोक लगाई है, वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उनकी उड़ान पर रोक लगा दी है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इस संबंध में कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राहुल गांधी की सिख टिप्पणी पर सोनिया गांधी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन
कुणाल कामरा ने की इंडिगो के पायलट की तारीफ, लिखा- कैप्टन रोहित मातेती को मेरा सलाम
हिमाचल में बादल फटने की मिलेगी पूर्व चेतावनी, बनने जा रहे 48 स्वचालित मौसम केंद्र
Next Article
हिमाचल में बादल फटने की मिलेगी पूर्व चेतावनी, बनने जा रहे 48 स्वचालित मौसम केंद्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com