अरुण जेटली से माफी नहीं मांगेंगे कुमार विश्वास, लड़ेंगे मुकदमा : सहयोगी

आप नेता कुमार विश्वास केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से माफी नहीं मांगेंगे. उनके करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी.

अरुण जेटली से माफी नहीं मांगेंगे कुमार विश्वास, लड़ेंगे मुकदमा : सहयोगी

कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 'अरुण जेटली से माफी नहीं मांगेंगे कुमार विश्वास'
  • अपने खिलाफ दायर मामले में मुकदमा लड़ेंगे विश्वास
  • उनके सहयोगी प्रबुद्ध कुमार ने कही यह बात
नई दिल्ली:

आप नेता कुमार विश्वास केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से माफी नहीं मांगेंगे. उनके करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी. उनकी पार्टी के सहयोगियों ने भाजपा नेता के खिलाफ की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप नेताओं संजय सिंह, आशुतोष, दीपक वाजपेयी और राघव चड्ढा के साथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन( डीडीसीए) में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. जेटली पहले डीडीसीए के प्रमुख थे. 

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने अरुण जेटली से माफी मांगी, क्या था केस?

दिल्ली की एक अदालत में जेटली और केजरीवाल, सिंह, आशुतोष, वाजपेयी और चड्ढा की तरफ से एक संयुक्त याचिका दायर कर मानहानि के मामले के‘‘ निपटारे’’ का अनुरोध किया गया है. केजरीवाल, सिंह, आशुतोष, वाजपेयी और चड्ढा के अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने के बाद यह याचिका दायर की गई है.विश्वास की तरफ से हालांकि वाद के निपटारे के लिये कोई याचिका दायर नहीं की गई है. इसलिये उनके खिलाफ मानहानि का मामला चलता रहेगा. 

यह भी पढ़ें: माफीनामे की चर्चाओं के बीच कुमार विश्वास ने आशुतोष को याद दिलाया पुराना ट्वीट

उनके सहयोगी प्रबुद्ध कुमार ने कहा, ‘‘ वह( विश्वास) माफी नहीं मांगेंगे और अपने खिलाफ दायर मामले में मुकदमा लड़ेंगे.’’ पिछले महीने केजरीवाल द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिये माफी मांगे जाने के बाद विश्वास ने कहा था कि वह अपने खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा लड़ेंगे.

VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली से मांगी माफी, वित्त मंत्री ने किया माफ


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com