रसोड़े में कौन था? टीवी सीरियल 'सास निभाना साथिया' का यह डायलॉग हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिला. दरअसल, ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन को लेकर असम पुलिस ने एक ट्वीट किया और पूछा- 'रसोड़े में कौन था?' इसका जवाब भी उसने खुद ही दिया. असम पुलिस के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. अब इसी लाइन को कुमार विश्वास ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है और बताया है कि 'रसोड़े में कौन था?'
कुमार विश्वास ने एक ट्वीट में लिखा- 'रसोडे में कौन था? ये थीं, मैं था, कौन था'. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- @kvKutir की कुटिया में रोज़ सुबह पंछियों के लिए दाना निकाला जाता है! आज थोड़ी देर क्या हो गई चिड़िया-कुल की ये नेताइन रसोईघर का पूरा मुआयना कर आईं जैसे कह रही हों कि “भई, हद्द हो गई, सूरज चढ़ आया, दाना कब डालोगे?” या हो सकता है ये भी यही देखने आई हों कि आज “रसौडे में कौन था”
रसोडे में कौन था????? ये थीं, मैं था, कौन था ???????? https://t.co/lYAXiCguDJ
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 2, 2020
नगांव पुलिस ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?
नगांव पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्करी करने वालों को पकड़ते हुए अपने ट्वीट में लिखा- 'रसोड़े में कौन था? रसोड़े में दो ड्रग्स पेडलर थे. कार्टन में से Livsaf और विटामिन्स निकाल दिए और कोडेक्स और ड्रग्स छुपा दिए. इतने में, टीम नगांव आई और दोनों को उठा लिया.'
RASODE ME KAUN THA ?
— Nagaon Police (@nagaonpolice) September 1, 2020
Rasode me do drugs peddlers tha.
Carton me se Livsaf and vitamins nikal diye aur CODEX and drugs chhupa diya.
Itne me Team Nagaon ayi aur dono ko utha liya.@assampolice @gpsinghassam @lrbishnoiassam pic.twitter.com/UIV7Wrih0p
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं