
अमेरिकी चुनाव (US Election 2020) में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को दुनिया भर से बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इनमें से कई भारतीय शख्सियत भी हैं, जो अनोखे अंदाज में भारतीय मूल की कमला हैरिस को शुभकामनाएं दे रहे हैं.प्रख्यात कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी कमला हैरिस का वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी है.
विश्वास ने ट्वीट कर कहा, आपको और जो बाइडेन को एक भारतीय की ओर से शुभकामनाएं. हम सब उम्मीद करते हैं कि इतने प्रभावशाली देश के नेता के तौर पर आप इस दुनिया को और बेहतर जीवन जीने के लायक बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कमला हैरिस का वह वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह बाइडेन से फोन पर बात कर रही हैं. कमला हैरिस इसमें कह रही हैं, जो हमने कर दिखाया, आप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हो.
Congratulations to you and @JoeBiden from India🇮🇳 ! As the leaders of such an impact full country, we all hope that you guys will put more positive efforts for making this world worth living 👍 https://t.co/GVJXhz9KGu
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 7, 2020
इससे पहले कलाकार जीशान अयूब ने भी बाइडेन और कमला हैरिस को लेकर अपने अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश के बड़े नेताओं ने अमेरिका के नवनिर्वाचित नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं