विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2020

मुठभेड़ में गोली लगने के बावजूद CRPF जवान ने आतंकियों को किया था ढेर, कुमार विश्वास का ये रिएक्शन

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स के जवान राहुल माथुर की मुस्कुराती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि राहुल माथुर अस्पताल में बेड पर लेटे हुए हैं और जोश में नज़र आ रहे हैं.

मुठभेड़ में गोली लगने के बावजूद CRPF जवान ने आतंकियों को किया था ढेर, कुमार विश्वास का ये रिएक्शन
CRPF के राहुल माथुर ने श्रीनगर में गोली लगने के बावजूद आतंकियों को किया था ढेर.
नई दिल्ली:

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स के जवान राहुल माथुर की मुस्कुराती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि राहुल माथुर अस्पताल में बेड पर लेटे हुए हैं और जोश में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, राहुल माथुर को गुरुवार को श्रीनगर में एक आतंकी मुठभेड़ में गोली लग गई थी, हालांकि, गोली लगने के बावजूद उन्होंने आतंकियों को ढेर किया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था. कुमार विश्वास ने भी उनकी इस तस्वीर को शेयर कर ट्वीट किया है. 

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, 'देकर अपना खून सींचते देश की हम फुलवारी, बंसी से बंदूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी...!” Love You Hero'

उन्होंने इसके साथ CRPF का एक ट्वीट रीट्वीट किया है, जिसमें CRPF ने कहा है कि 'अगर साहस का कोई चेहरा होता, तो उसकी मुस्कान ऐसी ही होती. श्री राहुल माथुर, DC CRPF जिन्होंने कल गोली लगने के बावजूद आतंकियों को ढेर कर दिया.'

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी के ट्रेंड पर कुमार विश्वास ने दिया रिएक्शन, कहा- सोचिए उनके बारे में जो नौकरी का इंतजार कर रहे हैं...

श्रीनगर सीआरपीएफ ने भी एक ट्वीट कर कहा कि 'साहस हर चीज़ से ऊपर, यही एक योद्धा की निशानी है. DC CRPF श्री राहुल माथुर की पहली झलक, जो 92 बेस अस्पताल में भर्ती हैं. कल श्रीनगर के बाटमालू में उन्होंने एक आतंक-रोधी ऑपरेशन में गोली लगने के बावजूद आतंकियों को ढेर किया था.'

बता दें कि राहुल माथुर की इस तस्वीर पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'वो अपराजेय मुस्कान, मजबूत थम्स अप..अगर आप इस मौजूदा संकट से निकलने को लेकर आशा से भरे रहना चाहते हैं तो यहां देखिए...'

Video: कश्मीर में CRPF पर आतंकी हमले में पुलिस ने बचाई 3 साल के मासूम की जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: