दिल्ली-एनसीआर में देर मंगलवार से ही हो रही बारिश ने कई जगहों पर शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है. खासकर, गुरुग्राम में बारिश से हैरानजनक रूप से हालत खराब हो गई है. दिल्ली से सटे हरियाणा की इस साइबर सिटी में इस बारिश में सड़कों पर बुरी तरह जलजमाव हो गया. इतना ही नहीं यहां पर एक मुख्य चौड़ी सड़क भी धंस गई. जानकारी है कि लगातार हुई बारिश से गुरुवार की सुबह इफको चौक की सड़क कुछ मीटर तक जमीन में धंस गई. फिलहाल रास्ते को बंद करके रोड की मरम्मत की जा रही है.
दो दिनों से भी कम बारिश में हुई इस हालत पर कुमार विश्वास ने भी हैरानी जताई है. ट्विटर पर उन्होंने गुड़गांव का नाम गुरुग्राम करने के चार पुराने फैसले को याद करते हुए लिखा, 'बताइए भला, अब तो नाम भी बदल लिया पर ये तो अब भी नहीं बदल रहा?'
बताइए भला, अब तो नाम भी बदल लिया पर ये तो अब भी नहीं बदल रहा? https://t.co/q7nFR3cFzM
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 20, 2020
बता दें कि सितंबर, 2016 हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर की सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया था. फिलहाल, तो गुरुग्राम बारिश की वजह से सामने आई बदइंतजामी को लेकर चर्चा में है. बता दें कि यहां पर मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते साइबर सिटी में नदियां बह रही हैं. सड़कें पानी में डूबी हुई हैं और कई-कई जगहों पर कारें तैरती नजर आई हैं. कई इलाकों में बुरी तरह से जलजमाव हो गया है. गोल्फ कोर्स रोड पर अंडरपास भी पानी में डूब गया. इस बदइंतजामी के चलते लोग कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझ रहे हैं.
बता दें कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अच्छी बारिश देखी गई थी. गाज़ियाबाद और नोएडा में भी तेज बारिश दर्ज हुई है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 24 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में तूफान के साथ-साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
Video: दिल्ली-NCR में रात से हो रही 'आफत की बारिश'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं