
केरल के बैंकर की विवादित कमेंट के बाद गई नौकरी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कठुआ रेप केस मामले पर अपमानजनक बयान.
बैंक ने अपने बैंककर्मी को नौकरी से निकाला.
फेसबुक पोस्ट पर की थी अपमानजनक टिप्पणी.
बैंक ने बताया कि वह कोच्चि स्थित अपने बैंक के सहायक मैनेजर विष्णु नंदुकुमार को नौकरी से निकाल दिया गया है. बैंक के प्रवक्ता रोहित राव ने कहा , ‘इस तरह की त्रासद घटना के बारे में किसी के भी द्वारा चाहे वह बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो, ऐसी टिप्पणी करते देखना बेहद दुखद है.’ उन्होंने कहा , ‘हमने खराब प्रदर्शन को लेकर नंदुकुमार को 11 अप्रैल को नौकरी से निकाल दिया है.’ बैंक ने कहा कि हम ऐसी घटना की कड़ी निंदा करते हैं.
PM मोदी के आश्वासन पर राहुल ने किया ट्वीट, पूछा- कब मिलेगा बेटियों को न्याय
नंदुकुमार ने आठ वर्षीय बलात्कार पीड़िता की हत्या को कथित तौर पर सही बताते हुए लिखा था कि वह बड़ी होकर आतंकवादी बन सकती थी. अपने फेसबुक पोस्ट में विष्णु नंदुकुमार ने 8 साल की बच्ची की हत्या और बलात्कार मामले पर लिखा कि ‘उसे अभी इसी उम्र में मार देना अच्छा था, नहीं तो कल को वह भारत के खिलाफ मानव बम बन सकती थी.’ बता दें कि उसने यह कमेंट मलयालम में किया था.
कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा : कठुआ और उन्नाव पर बोले पीएम मोदी
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह पोस्ट उसने कब किया, मगर बैंक कर्मी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और फिर लोग बैंक के फेसबुक पेज पर इसकी बर्खास्तगी की मांग करने लगे.
VIDEO: कठुआ से उन्नाव तक इंसानियत शर्मसार (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं