प्रतिकात्मक चित्र
कोलकाता:
झपटमारों ने कोलकाता पुलिस में एक महिला सहायक उपनिरीक्षक की सोने की चेन उस वक्त कथित रूप से झपट ली जब वह ड्यूटी से घर वापस लौट रही थी।
पुलिस ने आज बताया कि रविवार को पिकनिक गार्डन इलाके में तिजला थाने की एएसआई निर्मला राय से दो बाइक सवार युवक कथित तौर पर चेन झपटकर ले गए।
पुलिस ने कहा कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि यह स्थानीय लोगों की करतूत है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ झपटमारी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आज बताया कि रविवार को पिकनिक गार्डन इलाके में तिजला थाने की एएसआई निर्मला राय से दो बाइक सवार युवक कथित तौर पर चेन झपटकर ले गए।
पुलिस ने कहा कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि यह स्थानीय लोगों की करतूत है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ झपटमारी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं