 
                                            वायरल वीडियो 'Kodaikanal Won't' का एक दृश्य (सौजन्य : झटका)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        28 साल की रैप सिंगर सोफिया अशरफ के वायरल वीडियो 'Kodaikanal Won't' को एक हफ्ते के अंदर करीब 18 लाख हिट मिल गए हैं। सात साल पहले बुरक़ा रैपर के नाम से पहचानी जाने वाली सोफिया ने वीडियो के ज़रिए दिखाया है कि कैसे तमिलनाडु के कोडाइकनाल में यूनीलीवर की थर्मामीटर बनाने वाली फैक्ट्री से फैले शीशे और पारे के ज़हर से वहां के लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ा हैं।
सोफिया का वीडियो इतना वायरल हो गया कि मल्टीनैश्नल कंपनी यूनीलीवर भी जवाब देने के लिए मजबूर हो गई। इस वीडियो के एक हफ्ते के अंदर ही यूनीलीवर ने प्रेस रिलीज़ और ट्वीट के ज़रिए सफाई देते हुए कहा सुरक्षा उनके लिए एक अहम मुद्दा है और जांच से पर्यावरण या कर्मचारियों को किसी भी तरह की नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
 
 
                                                                        
                                    
                                सोफिया का वीडियो इतना वायरल हो गया कि मल्टीनैश्नल कंपनी यूनीलीवर भी जवाब देने के लिए मजबूर हो गई। इस वीडियो के एक हफ्ते के अंदर ही यूनीलीवर ने प्रेस रिलीज़ और ट्वीट के ज़रिए सफाई देते हुए कहा सुरक्षा उनके लिए एक अहम मुद्दा है और जांच से पर्यावरण या कर्मचारियों को किसी भी तरह की नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
Safety is our number one priority. Extensive studies found no harm to workers or environment in Kodaikanal. Facts: http://t.co/QaKjYlpsUN
— Unilever (@Unilever) August 4, 2015We’ve taken action to clean up soil on factory premises – now waiting final consent from local authority before completing.
— Unilever (@Unilever) August 4, 2015Working hard to find fair resolution with former workers – but need all parties around the table to agree on an outcome.
— Unilever (@Unilever) August 4, 2015NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        कोडाइकनाल वोंट, सोफिया अशरफ, यूनीलीवर, हिंदुस्तान यूनीलीवर, Kodaikanal Won't, Sofia Ashraf, Uniliver, Hindustan Uniliver, Burqa Rapper
                            
                        