यह ख़बर 28 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मुनाफा 3.68 प्रतिशत बढ़कर 1,056.85 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली:

एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 3.68 प्रतिशत बढ़कर 1,056.85 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,019.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 13.20 प्रतिशत बढ़कर 7,570.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,687.49 करोड़ रुपये रही थी।

पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 6,466.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,789.88 करोड़ रुपये रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com