विज्ञापन

किस बचत योजना में निवेश करने पर मिलेगा कितना ब्याज, किसमें बचेगा इनकम टैक्स...?

आइए, आज हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय डाक विभाग की किस बचत योजना में निवेश करने पर आपको कितना ब्याज हासिल हो सकता है.

??? ??? ????? ??? ????? ???? ?? ?????? ????? ?????, ?????? ????? ???? ?????...?
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भविष्य में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने रहने के लिए हमारे देश में भी ढेरों बचत योजनाएं मौजूद हैं, जिनमें निवेश कर न सिर्फ आप अपना आने वाला कल सुरक्षित कर सकते हैं, बल्कि आज भी आयकर में बचत हासिल कर लाभ कमा सकते हैं. जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के अलावा भारतीय डाक विभाग भी कई अलग-अलग बचत योजनाएं संचालित कर रहा है, जो निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन बचत योजनाओं का सबसे आकर्षक पहलू यही है कि ये सब सरकारी योजनाएं हैं, इसलिए इनमें निवेश करना कतई सुरक्षित माना जाता है. ऐसी अधिकतर योजनाओं के लिए भारतीय डाक विभाग, यानी इंडिया पोस्ट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बहुत-से लोग ऐसे हैं, जिन्हें आज भी नहीं मालूम कि किस योजना में निवेश से हासिल होने वाली वापसी करमुक्त होगी, और किस-किस योजना में निवेश करने पर कितना-कितना ब्याज हासिल होगा. आइए, आज हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय डाक विभाग की किस बचत योजना में निवेश करने पर आपको कितना ब्याज हासिल हो सकता है.

किसमें बचेगा इनकम टैक्स...?

  1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme - SCSS): इस समय इस योजना के तहत देश में किसी भी योजना से ज़्यादा 8.6 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इस खाते में एक ही बार कम से कम 1,000 रुपये तथा अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है, लेकिन यह योजना सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है. वे लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं, जिनकी आयु 55 से 60 वर्ष के बीच है, और जो सुपरएन्युएशन या VRS लेकर सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इस खाते की मैच्योरिटी अवधि पांच साल है.
  2. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Accounts - SSA): यह योजना सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो अपनी 10 वर्ष से कम आयु की बिटिया के लिए बचत करना चाहते हैं. एक पुत्री के नाम से एक ही खाता खोला जा सकता है, और इस योजना का लाभ सिर्फ दो पुत्रियों के लिए लिया जा सकता है. इस खाते में प्रतिवर्ष कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है, और इस पर मौजूदा समय में 8.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. इस खाते की मैच्योरिटी अवधि 21 साल है.
  3. लोक भविष्य निधि (15-year Public Provident Fund Account - PPF): यह खाता नौकरीपेशा वर्ग में सर्वाधिक लोकप्रिय खाता है, जिसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल है. इस खाते में प्रत्येक वर्ष कम से कम 500 रुपये तथा अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है. यह खाता सबसे ज़्यादा लाभदायक इसलिए भी है, क्योंकि यह EEE वर्ग का निवेश खाता है, यानी इसमें निवेश की गई रकम पर तो आप इनकम टैक्स बचाते ही हैं, बल्कि इस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली समूची रकम कतई करमुक्त होती है. इस खाते में जमा की गई रकम पर मौजूदा समय में 7.9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  4. राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificates - NSC): इस योजना में रकम का पांच साल के लिए निवेश किया जाता है, और इस पर सरकार इस वक्त 7.9 फीसदी ब्याज अदा कर रही है, जिसका भुगतान मैच्योरिटी के समय किया जाता है. वार्षिक रूप से मिलने वाले चक्रवृद्धि ब्याज की वजह से इस वक्त यदि आप इस योजना में 1,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो पांच साल बाद आपको 1,463 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
  5. डाकघर सावधि जमा खाता (Post Office Time Deposit Account - TD) : इस खाते में कम से कम एक साल और अधिक से अधिक पांच साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है. इस खाते में कम से कम 1,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. इस योजना के तहत एक वर्ष, दो वर्ष तथा तीन वर्ष के सावधि जमा पर 6.9 प्रतिशत सालाना ब्याज अदा किया जाता है, जिसका भुगतान वार्षिक रूप से किया जाता है, लेकिन उसकी गणना तिमाही के आधार पर की जाती है. पांच वर्ष के सावधि जमा पर 7.7. प्रतिशत सालाना ब्याज अदा किया जाता है.
  6. पांच-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (5-Year Post Office Recurring Deposit Account - RD): इस खाते में पांच वर्ष की अवधि के लिए कम से कम 100 रुपये प्रतिमास का निवेश करना पड़ता है. इस खाते पर मौजूदा समय में 7.2 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है. इस खाते को मैच्योरिटी के बाद एक-एक वर्ष कर पांच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है.
  7. डाकघर मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme Account - MIS): इस योजना के तहत एकल खाते में न्यूनतम 1,000 तथा 4.5 लाख रुपये एक बार में निवेश किए जा सकते हैं. जमा की गई रकम पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान हर मास बचत खाते में कर दिया जाता है. अगर संयुक्त खाता खोला जाता है, तो उसमें निवेश की सीमा बढ़कर नौ लाख रुपये हो जाती है. इस योजना के तहत मौजूदा समय में 7.6 प्रतिशत सालाना ब्याज अदा किया जाता है.
  8. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra - KVP) : इस योजना में निवेश की गई रकम नौ साल पांच महीने की अवधि में दोगुनी हो जाती है, क्योंकि इस पर मौजूदा समय में 7.6 प्रतिशत ब्याज अदा किया जा रहा है. इस योजना में कम से कम 1,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
  9. डाकघर बचत खाता (Post Office Savings Account) : यह खाता किसी भी साधारण बैंक खाते की तरह काम करता है, और इसमें ATM कार्ड तथा चेकबुक और पासबुक की सुविधा उपलब्ध होती है. इसमें निवेश की गई रकम पर चार फीसदी सालाना ब्याज अदा किया जाता है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80TTF के तहत इस बचत खाते पर मिलने वाला 10,000 रुपये तक का ब्याज करमुक्त होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com