विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

कोलकाता नगर निगम ने सौरभ गांगुली को भेजा नोटिस, ये है वजह

कोलकाता नगर निगम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाये जाने के बाद उन्हें नोटिस भेजने का फैसला किया है.

कोलकाता नगर निगम ने सौरभ गांगुली को भेजा नोटिस, ये है वजह
कोलकाता नगर निगम ने सौरभ गांगुली के घर से डेंगू का लार्वा मिलने पर भेजा नोटिस (फाइल फोटो)
कोलकता: कोलकाता नगर निगम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाये जाने के बाद उन्हें नोटिस भेजने का फैसला किया है.

डेंगू से 7 साल की बच्‍ची की मौत, फोर्टिस अस्‍पताल ने कहा-18 लाख का बिल देने के बाद मिलेगा शव

सौरभ के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष को डेंगू होने का पता चला है और उनका अभी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

निगम की मेयर परिषद (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष ने बताया, ‘‘हमें 19 नवंबर को जांच के दौरान बेहाला में गांगुली के घर से डेंगू के मच्छरों का लार्वा मिला था और हमने उनसे जगह को साफ रखने को कहा था.’’ लेकिन आज हुए निरीक्षण में केएमसी के अधिकारियों ने उस बड़े परिसर में डेंगू के मच्छरों के लार्वा देखे।

VIDEO: जानें डेंगू और चिकुनगुनिया से बचने के उपाय

घोष ने बताया, ‘‘इसलिए नियमों के मुताबिक हम उन्हें नोटिस भेजेंगे.’’ (इनपुट भाषा से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com