Kisan Andolan Live Updates : किसान आंदोलन के बीच संसद का बजट सत्र जारी है. शुक्रवार को राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसान आंदोलन बस एक राज्य तक ही सीमित है और कृषि कानूनों पर किसानों को भड़काया गया है. कृषि कानूनों की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ये कानून किसानों के हित में लाई है और इससे उनकी आय बढ़ेगी.
उधर, किसान आंदोलन के तहत शनिवार को चक्का जाम निकाला जाने वाला है. हालांकि, शुक्रवार को किसान नेताओं ने एक बैठक की है, जिसके बाद घोषणा की गई है कि इस अभियान के तहत दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, लेकिन बाकी जगहों पर यह प्रदर्श होगा.
इधर, रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसी अंतरराष्ट्रीय शख्सियतों की ओर से टिप्पणियां आने के बाद सरकार ने इसका विरोध किया है और दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप में जांच करने के लिए एफआईआर दर्ज की है.
Here are the LIVE Updates on Kisan Andolan, Parliament Budget Session :
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संघ (UN Human Rights) ने कहा है कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने और अपनी बात रखने का अधिकार होना चाहिए. मानवाधिकार मामलों में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के कार्यालय की ओर से यह कहा गया.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के बयान का कुछ अंश राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है. राज्यसभा में उप सभापति वंदना चह्वाण ने यह निर्देश जारी किया. दरअसल, तोमर शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (President address Motion Of Thanks) पर चर्चा के दौरान किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में विधायक पद से इस्तीफा देने वाले इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ( INLD Abhay Chautala ) का शुक्रवार को सिरसा जिले के एलेनाबाद सीट हुई किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में सम्मान किया गया. चौटाला उनकी पार्टी के एकमात्र विधायक थे, जो एलेनाबाद से जीते थे.
कांग्रेस नेता और बॉलीवुड कलाकार ने किसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है. शत्रुघ्न ने कहा,अगर कोई सिर्फ ट्वीट कर समर्थन करता है तो इसमें विवाद क्यों है. बॉलीवुड कलाकारों और खिलाड़ियों के बयान पर शत्रुघ्न ने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तो है, लेकिन भय, दबाव, जोर या घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं. अगर ये लोग पहले बोलते तो अच्छा होता. ये राग दरबारी या राग सरकारी लोग हैं. उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि कल दूसरी सरकार भी आ सकती है.
गाजीपुर बॉर्डर पर चाचा भतीजे ने किसान आंदोलन की कमान संभाल रखी है. चाचा राकेश टिकैत को सभी जानते हैॉ लेकिन भतीजे गौरव टिकैत कौन है...किसानों से अपील कि है कि कल हो रहे चक्का जाम में किसान दूध मट्ठा लोगों को पिलाएं. कोई हिंसा नहीं होगी.