नई दिल्ली:
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से किंगफिशर एयरलाइंस के लिए राहत के संकेत हैं। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल डीजीसीए कंपनी के खिलाफ किसी कड़े कदम उठाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि किंगफिशर की सभी उड़ानों पर निगाह रखी जा रही है ताकि यात्रियों की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं हो। साथ ही सरकार कंपनी के सभी वित्तीय मामलों पर भी नजर बनाए हुए है।
इधर, आयकर विभाग के कंपनी के खातों को डीफ्रीज करने के बाद विजय माल्या ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सारी समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा। इस बाबत कंपनी के पायलटों से माल्या ने देर रात मुंबई में अपने घर पर मुलाकात भी की थी।
वहीं, किंगफिशर एयरलाइंस कर्मियों ने डेडलाइन पर नर्मी दिखाई है और काम रोकनी धमकी पर फिर से विचार कर रह हैं।
इससे पहले सोमवार को किंगफिशर कमर्चारियों ने कंपनी को चिट्ठी लिखकर बकाया सैलरी चुकाने का अल्टीमेटम दिया था। चिट्ठी के मुताबिक मंगलवार रात आठ बजे तक दो महीने की बकाया सैलरी का भुगतान नहीं हुआ तो कमर्चारी काम पर नहीं आएंगे। बाकी दो महीने के बकाये के लिए 20 अप्रैल तक का वक्त दिया गया था।
कमर्चारियों का यह रुख़ किगफिशर मैनेजमेंट से मिलने के बाद सामने आया था। इससे पहले किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने जूनियर कमर्चारियों को 4 अप्रैल तक और पायलटों को नौ अप्रैल तक सैलरी देने का भरोसा दिलाया था।
इधर, आयकर विभाग के कंपनी के खातों को डीफ्रीज करने के बाद विजय माल्या ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सारी समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा। इस बाबत कंपनी के पायलटों से माल्या ने देर रात मुंबई में अपने घर पर मुलाकात भी की थी।
वहीं, किंगफिशर एयरलाइंस कर्मियों ने डेडलाइन पर नर्मी दिखाई है और काम रोकनी धमकी पर फिर से विचार कर रह हैं।
इससे पहले सोमवार को किंगफिशर कमर्चारियों ने कंपनी को चिट्ठी लिखकर बकाया सैलरी चुकाने का अल्टीमेटम दिया था। चिट्ठी के मुताबिक मंगलवार रात आठ बजे तक दो महीने की बकाया सैलरी का भुगतान नहीं हुआ तो कमर्चारी काम पर नहीं आएंगे। बाकी दो महीने के बकाये के लिए 20 अप्रैल तक का वक्त दिया गया था।
कमर्चारियों का यह रुख़ किगफिशर मैनेजमेंट से मिलने के बाद सामने आया था। इससे पहले किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने जूनियर कमर्चारियों को 4 अप्रैल तक और पायलटों को नौ अप्रैल तक सैलरी देने का भरोसा दिलाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kingfisher Airlines, Employees Ultimatum Time, किंगफिशर एयरलाइंस, अल्टीमेटम, कर्मचारियों की हड़ताल की धमकी