यह ख़बर 30 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

परभणी : हॉस्टल में बच्चियों ने मांगा खाना तो कर दी पिटाई

खास बातें

  • खाना मांगा तो बुरी तरह पिटाई कर दी। महाराष्ट्र के परभणी में ये आरोप 8−9 साल की बच्चियों ने हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ लगाया है।
परभणी:

खाना मांगा तो बुरी तरह पिटाई कर दी। महाराष्ट्र के परभणी में ये आरोप 8−9 साल की बच्चियों ने हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ लगाया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन फिलहाल वह फरार है।

8−9 साल की इन नन्हीं बच्चियों ने जब भूख लगने पर खाना मांगा तो उनकी बेंत से पिटाई की गई।

महाराष्ट्र के परभणी के शंकरराव बाल सदन में घर से दूर रह रहीं इन बच्चियों का खाना−पीना सरकारी अनुदान से होता है। देखभला का ज़िम्मा हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट का है लेकिन आरोप है कि 25 जून को 3 बच्चियों को महज खाना मांगने पर पीटा गया। 2 दिन तक इन्हें एक कमरे में बंद रखा गया। जब वे किसी तरह वहां से निकल भागीं तो मां−बाप को आपबीती बताई तब जाकर शिकायत दर्ज हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस मामले की जांच कर रही है।