नई दिल्ली:
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन में अपना चेहरा बचाए रखने के लिए भाजपा ने अपना एक और मुख्यमंत्री कुर्बान कर दिया है। पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को हटाने का फैसला ले लिया है। उत्तराखंड के सीएम की कुर्सी अब बी सी खंडूरी के पास जा रही है। चुनाव पास हैं और भाजपा निशंक से जीत की उम्मीद नहीं कर रही है। उनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। हालांकि, भाजपा ने सफ़ाई दी है कि इस बदलाव का भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले, भाजपा आला कमान के बुलावे पर पोखरियाल दिल्ली पहुंचे। अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर आला नेताओं के साथ निशंक की बैठक हुई। सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि निशंक को हटाया जाएगा और बीसी खंडूरी उनकी जगह लेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चुनाव, डर, भाजपा, निशंक, खंडूरी