गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने पुरानी तस्वीर के साथ साझा किया दुख

गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे केशुभाई पटेल को सुबह में कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद बाद बेहोशी की अवस्था में उन्हें शहर के स्टर्लिंग अस्पताल में लाया गया था. 

गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने पुरानी तस्वीर के साथ साझा किया दुख

वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल को गुरुवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट हो गया था.

अहमदाबाद:

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) का गुरुवार को 92 साल की आयु में अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे केशुभाई पटेल को सुबह में कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में शहर के स्टर्लिंग अस्पताल में लाया गया था. 

अस्पताल के डॉक्टर अक्षय किलेदार ने कहा कि 'हमने उन्हें रिवाइव करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्हें 11.55 am पर मृत घोषित कर दिया गया. उनका निधन कोरोना से नहीं हुआ है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है और उनके निधन पर शोक जताया है. पीएम ने एक ट्वीट में लिखा, 'हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई अब नहीं रहे. मुझे इससे गहरा दुख हुआ है. वो एक उत्कृष्ट नेता थे, जो समाज के हर धारा का खयाल रखते थे. उनका जीवन गुजरात और हरेक गुजराती के विकास को समपर्ति रहा.'

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'केशुभाई ने मुझ सहित कई युवा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. सबको उनका मिलनसार स्वभाव प्रिय था. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. हम सब आज शोकग्रसित हैं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. मैंने उनके बेटे भारत से बात की और दुख प्रकट किया. ओम् शांति.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि केशुभाई पटेल 1995 में कुछ महीनों के लिए और फिर मार्च, 1998 से अक्टूबर, 2001 के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे. नरेंद्र मोदी ने उनके बाद ही गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. उन्होंने 2012 में बीजेपी से अलग होकर गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाई थी, जो बाद में बीजेपी में ही शामिल हो गई थी.