विज्ञापन
This Article is From May 31, 2018

कोलकाता में तैनात केरल के सैनिक की संदिग्ध निपाह वायरस से मौत

28 वर्षीय सैनिक को 20 मई को कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पांच दिन बाद मौत हो गई

कोलकाता में तैनात केरल के सैनिक की संदिग्ध निपाह वायरस से मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
तिरुवनंतपुरम: कोलकाता के फोर्ट विलियम में तैनात केरल के एक सैनिक की संदिग्ध निपाह वायरस के संक्रमण से मौत हो गई.

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि 28 वर्षीय सैनिक को 20 मई को कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पांच दिन बाद उसकी मौत हो गई. पलक्कड़ जिले के रहने वाले सीनू प्रसाद का शव केरल नहीं लाया गया और कोलकाता में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

VIDEO :  केरल में 10 की मौत

प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक के अभिभावक और पत्नी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि वह केरल में एक महीने की छुट्टी पर आया था और उन्होंने 13 मई को ड्यूटी ज्वाइन की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: