विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

केरल में खुलेगा हाथियों का पहला अस्पताल

केरल में खुलेगा हाथियों का पहला अस्पताल
Generic Image
त्रिशूर: देश में हाथियों के लिए पहला अस्पताल केरल में खोला जाएगा। एक पशुचिकित्सक ने रविवार को यह जानकारी दी। हाथियों के विशेषज्ञ पशुचिकित्सक जैकब चीरान ने बताया, 'अस्पताल में एक समय में 10 बीमार हाथियों को रखने और उनका इलाज करने की व्यवस्था होगी।

इसके अलावा, स्टेट ऑफ द आर्ट लैबोरेटरी सुविधा भी अस्पताल में होगी।' चीरान ने कहा कि आने वाले समय में अस्पताल में ही बीमार हाथियों को रखना और उनका इलाज करना जरूरी हो गया है, क्योंकि केरल में 500 पालतू हाथी 50 साल से ऊपर के हो चुके हैं और उनको विशेष देखभाल की जरूरत है।

केरल के मन्नुथी में वेटेरिनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में पांच एकड़ में फैले भूभाग में हाथियों का अस्पताल निर्मित होना है, जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये के आसपास आएगी।

चीरान ने कहा, 'पहले विभिन्न एजेंसियों की भूमिका और उनके योगदान का अवलोकन किया जाएगा, उसके बाद सरकार काम शुरू करेगी।' राज्य में हाथियों के लिए प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण के हितधारकों की 15 जून को राजधानी तिरुवनंतपुरम में बैठक बुलाई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाथियों का अस्‍पताल, केरल, वेटेरिनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी, First Elephant Hospital, Kerala, Veterinary And Animal Sciences University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com