केरल: विधायक शनिमोल उस्मान ने कश्मीर के बगैर ही पोस्ट किया भारत का मानचित्र, शिकायत दर्ज

स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश में बिना कश्मीर के भारत का मानचित्र (Wrong Map of India) पोस्ट करने पर अरूर की विधायक शनिमोल उस्मान (Shanimol Usman) के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी.

केरल: विधायक शनिमोल उस्मान ने कश्मीर के बगैर ही पोस्ट किया भारत का मानचित्र, शिकायत दर्ज

मानचित्र भूलवश पोस्ट किया गया: विधायक

अलप्पुझा:

स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश में बिना कश्मीर के भारत का मानचित्र (Wrong Map of India) पोस्ट करने पर अरूर की विधायक शनिमोल उस्मान (Shanimol Usman) के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी. माकपा की अरूर इकाई ने यह शिकायत दर्ज करायी है.  जिले के पुलिस प्रमुख पी एस साबू ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हमें विधायक के विरूद्ध शिकायत मिली है और हम उसकी जांच कर रहे हैं.''

भारत का नक्शा गलत दिखाया तो हो सकती है 7 साल की जेल और 100 करोड़ तक का जुर्माना

माकपा ने एक बयान में कहा कि उस्मान (Shanimol Usman) ने बिना कश्मीर के मानचित्र प्रकाशित कर संविधान की शपथ का उल्लंघन किया है. हालांकि विधायक के फेसबुक पेज के एडमिनिस्ट्रेटर ने यह कहते हुए खेद जताया कि बिना कश्मीर वाला मानचित्र भूलवश पोस्ट किया गया था और उसे हटा लिया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: नेपाल: विवादित नक्शे को मंजूरी



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)