केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने प्रचार के रूप में उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते वायनाड में फंसे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के रहने वाले कुछ प्रवासी मजदूरों की मदद की. यह खबर इसलिए भी सुर्खियों में थी क्योंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड से ही सांसद हैं और ईरानी ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को उनके तीन बार के संसदीय क्षेत्र अमेठी से हराया था.
सोमवार को आरएसएस (RSS) के मुखपत्र 'आर्गेनाइजर' (Organiser) में एक रिपोर्ट छपी थी जिसका टाइटल था, 'स्मृति ईरानी ने अमेठी के मजदूर जो राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में फंसे थे, की मदद की.' रिपोर्ट में कहा गया कि ईरानी के वक्त रहते एक्शन लेने की वजह से वायनाड के अंतर्गत आने वाले मल्लपुरम में 35 प्रवासी मजदूरों को बचाया गया. मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कोरोनावायरस को लेकर हुई अहम बैठक के बाद मीडिया के सामने आकर इस रिपोर्ट का खंडन किया और बताया कि मजदूर पहले से अच्छे थे. उन्होंने कहा, 'जब हमने इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि 41 प्रवासी मजदूर एक जगह पर एक साथ रह रहे थे. पंचायत के अधिकारियों ने उन्हें 25 किट सौंपी क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह खुद से खाना बना लेंगे. उनके पास खाने की कोई कमी नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसको लेकर हम देख रहे हैं कि आर्गेनाइजर द्वारा प्रचार का तरीका अपनाया गया है और इसे फैलाया गया है कि स्मृति ईरानी के समय रहते हस्तक्षेप करने पर अमेठी के भूखे मजदूरों की मदद की गई. मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों व राज्य के लोगों की हर संभव मदद कर रही है. इस समय इस तरह का कोई मुकाबला नहीं होना चाहिए या दुष्प्रचार नहीं होना चाहिए या राज्य सरकार के प्रयासों को नीचा नहीं दिखाया जाना चाहिए.'
अमेठी और वायनाड को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है. बता दें कि बीते शनिवार एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया था कि राहुल गांधी ने 12 हजार सैनिटाइजर, 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन अमेठी भिजवाए हैं. कांग्रेस सांसद ने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र में गेहूं भी भिजवाया है. बीजेपी नेताओं ने इस रिपोर्ट का खंडन किया था.
VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं