विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2022

दक्षिण भारत में भी बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटों में कर्नाटक में 8,449 और केरल में 5,296 नए मामले

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 35 लोगों को संक्रमण के कारण मौत हुई है.

दक्षिण भारत में भी बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटों में कर्नाटक में 8,449 और केरल में 5,296 नए मामले
केरल में शुक्रवार को 5,296 नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए (फाइल फोटो)

देश के लगभग सभी राज्‍यों में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दक्षिण भारत के राज्‍य केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 35 लोगों को संक्रमण के कारण मौत हुई है . केरल में शुक्रवार को 5,296  नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए, इसमें 25 ओमिक्रॉन के केस हैं. दक्षिण के एक अन्‍य राज्‍य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 8,449 नए केस रिपोर्ट हुए हैं, यह संख्‍या कल दर्ज हुए केस (5,031)से करीब 68 फीसदी अधिक है. राजधानी बेंगलुरू में 6812 केस दर्ज हुए हैं. 

भारत में भी कोरोना के नए मामलों की संख्‍या खतरनाक ढंग से बढ़ रही है. भारत में अब कोरोनावायरस के डेली मामलों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है. शुक्रवार यानी 7 जनवरी, 2022 की सुबह तक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के मामले 28.8 फीसदी बढ़ गए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 302 मरीजों की मौत हुई है. 1,17,100 मामले सामने आने के बाद से भारत अब कोरोना के कुल 35,226,386 केस दर्ज हो चुके हैं.  देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 30,836 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 34,371,845 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 302 मौतों के बाद अब तक देश में कोविड से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है.

कर्नाटक में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सरकारी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com