विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2011

हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देंगे : केजरीवाल

बाराबंकी / लखनऊ / गोरखपुर: अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि टीम अन्ना हर तरह के हमले को तैयार है, लेकिन हिंसा के जवाब में हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएगी। लखनऊ से फैजाबाद जाते हुए बाराबंकी में केजरीवाल ने उन पर चप्पल फेंकने वाले लड़के के बारे में कहा कि उसके मन में क्या था, ये उन्हें नहीं पता, लेकिन हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं दिया जाएगा। आज टीम अन्ना गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है। इस दौरान केजरीवाल के साथ मनीष सिसौदिया, कुमार विश्वास और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के यूपी प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि कल शाम टीम अन्ना के सदस्य केजरीवाल पर जालौन के रहने वाले एक शख्स जीतेंद्र पाठक ने चप्पल फेंकी थी। केजरीवाल एक कार्यक्रम के सिलसिले में लखनऊ के झूलेलाल पार्क में मौजूद थे, तभी उन पर हमला किया गया। आरोपी जीतेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है। उसने सफाई देते हुए कहा है कि केजरीवाल ने आज तक भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ नहीं किया है, इसलिए उसने केजरीवाल पर चप्पल फेंकी। उधर, अन्ना हजारे ने चिठ्ठी लिखकर केजरीवाल पर हमले की आलोचना करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह गोली खाने को भी तैयार हैं। जिस शख्स जीतेंद्र पाठक ने अरविंद केजरीवाल पर चप्पल फेंकी, वह यूपी के जालौन का रहने वाला है। वह पिछले 10 साल से अपने परिवार से अलग रह रहा है। माना जा रहा है कि जीतेंद्र का व्यवहार सनकी रहा है, इसलिए पिता ने उसे 10 साल पहले ही घर से निकाल दिया था। लखनऊ में जीतेंद्र कई पार्टियों और नेताओं के पीछे चक्कर लगाता रहा है। जीतेंद्र ने पुलिस को बताया है कि वह 2006 से 2009 तक झांसी में कांग्रेस सेवा दल का प्रभारी रहा है, लेकिन पुलिस अभी इसके दावों की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देंगे : केजरीवाल
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com