विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2011

मुझ पर हमला बड़ी साजिश का हिस्सा : केजरीवाल

Basti: मिशन यूपी पर निकले टीम अन्ना के वरिष्ठ सदस्य अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में उन पर हुए हमले को बड़ी साजिश करार देते हुए कहा कि इस वारदात के पीछे उन्हीं भ्रष्टाचारियों और राजनेताओं का हाथ है, जिन्होंने अन्ना हजारे और उनकी टीम को बदनाम करने की कोशिश की थी। राज्य के अपने दौरे के दौरान बस्ती और अयोध्या पहुंचे केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में उन पर मंगलवार को लखनऊ में एक युवक द्वारा चप्पल फेंके जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बड़ी साजिश है। इसके पीछे उन्हीं भ्रष्टाचारी और राजनेताओं का हाथ है, जिन्होंने पहले हजारे को तानाशाह कहा और उनके सहयोगियों शांति भूषण और प्रशांत भूषण को सीडी प्रकरण में उलझाकर उनके चरित्र हनन का प्रयास किया। अब वे ही लोग ऐसी हरकतें कर परेशान करने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन की लड़ाई अब निर्णायक दौर में है। हमें शांति और अहिंसा के दायरे में रहना है। हम हमले का जवाब हमले से नहीं देंगे। गौरतलब है कि लखनऊ के झूलेलाल पार्क में मंगलवार शाम एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे केजरीवाल पर जालौन के निवासी जितेंद्र पाठक नामक व्यक्ति ने चप्पल फेंकी थी। उसने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के नाम पर देश की जनता को बरगलाने का आरोप लगाया था। पाठक कांग्रेस सेवादल को पूर्व कार्यकर्ता बताया जाता है। हालांकि, केजरीवाल ने बाद में उसे माफ कर दिया था। केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा, बसपा और सपा को भी भ्रष्ट दल करार देते हुए कहा कि बसपा अध्यक्ष प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती और सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कथित भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भी जनलोकपाल विधेयक को पारित करना जरूरी है। हजारे के सहयोगियों राजगोपाल और राजेंद्र सिंह के टीम अन्ना से अलग होने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें वास्तविक घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। इस मुद्दे पर बाद में चर्चा की जाएगी।  केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना ने जनलोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए दबाव बनाने के वास्ते ही उसे वोट नहीं देने की अपील की है और इसके अन्य निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, टीम अन्ना, केजरीवाल पर हमला