विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2014

केजरीवाल ने की उप राज्यपाल से मुलाकात, 'आप' ने कहा, सोमनाथ मुद्दे पर चर्चा नहीं

केजरीवाल ने की उप राज्यपाल से मुलाकात, 'आप' ने कहा, सोमनाथ मुद्दे पर चर्चा नहीं
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने कानून मंत्री सोमनाथ भारती को हटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर केजरीवाल ने उप−राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की, लेकिन मुलाकात के बाद वह मीडिया से कुछ कहे बिना निकल गए।

हालांकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कहा, यह एक रूटीन मुलाकात थी, जो हर हफ्ते होती है और इसका सोमनाथ मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

सोमनाथ भारती द्वारा कथित तौर पर युगांडा की महिलाओं के साथ किए गए बदसलूकी के मामले में दिल्ली के कांग्रेसी विधायक भी आज उप राज्यपाल से मुलाकात करने गए।

सोमनाथ भारती पर आरोप है कि उन्होंने अपने कुछ समर्थकों के साथ राजधानी के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में रहने वाली युगांडा की लड़कियों पर नस्ली टिप्पणी की और उन पर ड्रग्स और सैक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया। इस मामले में छापे मारने को लेकर भारती और दिल्ली पुलिस के बीच काफी तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसे लेकर केजरीवाल धरने पर बैठ गए थे।

युगांडा की महिलाओं ने उनके खिलाफ अदालत में भी शिकायत की है और महिला आयोग में भी। महिला आयोग के मुताबिक, सोमनाथ भारती के खिलाफ जो आरोप हैं, अगर वे साबित हुए तो उन्हें तीन साल तक की सजा हो सकती है। करीब 40 शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमनाथ भारती को निकालने की बात कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com