New Delhi:
3 जुलाई को होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले राजनीतिक दलों से संवाद की कोशिश के तहत अन्ना हजारे के साथी कार्यकर्ताओं ने माकपा महासचिव प्रकाश करात से मुलाकात की। वहीं गांधीवादी नेता हजारे गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। लोकपाल मसौदा संयुक्त समिति में शामिल रहे आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल बुधवार सुबह माकपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने प्रस्तावित लोकपाल विधेयक मुद्दे पर समाज के सदस्यों का पक्ष मजबूती से रखने के लिए करात से मुलाकात की। केजरीवाल के साथ पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी भी मौजूद थीं। इस मुलाकात के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनलोकपाल विधेयक के उनके मसौदे के बारे में एक संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया। इससे पहले केजरीवाल और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने एक और वाम नेता भाकपा महासचिव एबी बर्धन से भी मुलाकात की थी। उधर, हजारे बुधवार दोपहर पुणे से दिल्ली पहुंच रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को पुणे में संवाददाताओं को बताया कि वह गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष से लोकपाल के मुद्दे पर मुलाकात करेंगे। इसके अलावा हजारे पक्ष की बुधवार अपराह्न राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह से भी मुलाकात होने की संभावना है। हजारे पक्ष ने करीब 14 राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात के लिए वक्त मांगा है जिनमें सपा, बसपा, जनता दल (यू), अन्नाद्रमुक आदि शामिल हैं। राजनीतिक दलों से संवाद की कोशिश के तहत हजारे पक्ष की बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के अन्य नेताओं से एक-दो दिन के भीतर दोबारा मुलाकात हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लोकपाल बिल, प्रकाश करात, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे