यह ख़बर 03 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

केजरीवाल को 2007, 2008 में भी दिए गए थे नोटिस

खास बातें

  • केजरीवाल को आयकर मुख्य आयुक्त कार्यालय की ओर से पांच अगस्त को 9.27 लाख रुपये का बकाया चुकाने का नोटिस जारी किया गया है।
नई दिल्ली:

अन्ना पक्ष के सदस्यों द्वारा अरविंद केजरीवाल को आयकर विभाग के नोटिस के समय को लेकर की जा रही निंदा के बीच यह बात भी सामने आई है कि केजरीवाल को इसके पहले 2007 और 2008 में भी ऐसे ही नोटिस जारी किए जा चुके थे। केजरीवाल को आयकर मुख्य आयुक्त कार्यालय (सीसीआईटी) की ओर से पांच अगस्त को 9.27 लाख रुपये का बकाया चुकाने का नोटिस जारी किया गया है। केजरीवाल को यह बकाया राशि बांड के प्रावधानों के कथित उल्लंघन के चलते चुकाने को कहा गया है। दिल्ली सीसीआईटी ने केजरीवाल को 2007 और 2008 में भी यह बकाया चुकाने को कहा था लेकिन उन्होंने कहा कि इस बकाया को वापस लिया जा सकता है। विभाग ने अन्ना हजारे के अनशन के 11 दिन पहले पांच अगस्त को केजरीवाल को नोटिस जारी किया। केजरीवाल और हजारे पक्ष के दूसरे सदस्यों ने इस नोटिस पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ओछी हरकतों पर आ गई है और यह सब कुछ राजनीतिक आकाओं के कहने पर हो रहा है। केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने किसी बांड प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया। दूसरी ओर सरकार ने कहा कि वह केजरीवाल की याचिका पर फैसला लेने के दौरान नियमों के मुताबिक काम करेगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com