विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2017

हरियाणा : बिजली चोरी पर मुख्यमंत्री का अधिकारियों को निर्देश, नेताओं के घरों पर भी नजर रखें

हरियाणा : बिजली चोरी पर मुख्यमंत्री का अधिकारियों को निर्देश, नेताओं के घरों पर भी नजर रखें
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)...
अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली विभाग से जुड़े अधिकारियों को नेताओं के आवास पर नजर रखने और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को बिजली की चोरी ना हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

यहां पर अंबाला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा, 'यह लोगों द्वारा बिजली चोरी की जांच के लिए अभियान के साथ किया जाना चाहिए'.

खट्टर ने कहा, 'नेताओं और अधिकारियों को राजस्व से किसी तरह से छेड़छाड़ की जांच करने वाला माना जाता है. संरक्षक होने के बजाय अगर वे भी राज्य के कोष पर डकैती डालने लगेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि यह साधारण लोगों के साथ भी होता है जो चोरी में लिप्त हैं'. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com