विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

चंद्रशेखर-उद्धव-पवार की मुलाकात पर फडणवीस बोले, "इस तरह के एकता प्रयोग अतीत में विफल रहे हैं"

फडणवीस ने औरंगाबाद में संवाददाताओं से कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों का इस तरह से मिलना कोई नयी बात नहीं है और राव ने उनसे भी मुलाकात की थी जब वह 2014 से 2019 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे.

चंद्रशेखर-उद्धव-पवार की मुलाकात पर फडणवीस बोले, "इस तरह के एकता प्रयोग अतीत में विफल रहे हैं"
फडणवीस ने कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव में, भाजपा ने तेलंगाना में चार सीटें जीती थीं. 
औरंगाबाद:

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विभिन्न पार्टियों को एकजुट करने के प्रयास के तहत तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर (K. Chandra Shekhar Rao) राव द्वारा महाराष्ट्र में अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से मुंबई में मुलाकात किए जाने के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि अतीत में ऐसे प्रयोग किये गए, लेकिन वे नाकाम हो गए. फडणवीस ने औरंगाबाद में संवाददाताओं से कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों का इस तरह से मिलना कोई नयी बात नहीं है और राव ने उनसे भी मुलाकात की थी जब वह 2014 से 2019 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे.

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले भी, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ये नेता एक साथ (भाजपा का मुकाबला करने के लिए) आए थे.लेकिन, उससे कुछ नहीं हुआ.कई राज्यों में इस तरह के प्रयोग (गैर-भाजपा दलों के बीच एकता के) अतीत में भी किए गए थे. लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. '' भाजपा नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी जल्द ही तेलंगाना में में एक प्रमुख दल बन जाएगी, जहां अभी राव की पार्टी टीआरएस का शासन है.

'तब शिवसेना का जन्म भी नहीं हुआ था...' : उद्धव ठाकरे के 'अवसरवादी हिंदुत्व' बयान पर BJP का पलटवार

फडणवीस ने कहा, '2019 के लोकसभा चुनाव में, भाजपा ने तेलंगाना में चार सीटें जीती थीं. आने वाले समय में हमारी पार्टी उस राज्य में पहले नंबर पर होगी.' नारायण राणे के बंगले को लेकर उनके खिलाफ मुंबई नगर निकाय की कार्रवाई के बारे पूछे गए एक सवाल के जवाब में, फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार राणे और पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ 'बदले की राजनीति' कर रही है. उल्लेखनीय है कि सोमैया नियमित रूप से शिवसेना नेताओं और राज्य के मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं.

स्थानीय मुद्दों का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा कि मराठवाड़ा को सूखे से निजात दिलाने के लिए उनके कार्यकाल के दौरान बनाई गयी योजनाओं की मौजूदा गठबंधन सरकार ने ‘‘जान ले ली.'' उन्होंने दावा किया, 'इस क्षेत्र को सूखा मुक्त बनाने के लिए, हमने मराठवाड़ा जल ग्रिड परियोजना बनायी थी हमने पांच जिलों के लिए निविदाएं जारी की थीं और तीन प्रक्रिया में थीं.लेकिन इस सरकार ने धीमा जहर के साथ उस परियोजना को समाप्त कर दिया.''

'खरीद-फरोख्त की कला में BJP को महारत' : फडणवीस के ‘सूटकेस' वाले कमेंट पर TMC का पलटवार

फडणवीस ने कहा, 'राज्य सरकार ने यह नहीं कहा कि वे योजना को रद्द कर रहे हैं. उन्होंने इसे एक छोटे से भौगोलिक क्षेत्र में लागू किया और कहा कि वे बाकी क्षेत्र में भविष्य में परियोजना को लागू करेंगे.कागज और योजनाएं उससे आगे नहीं बढ़ी हैं.' उन्होंने कहा कि किसानों की बिजली की आपूर्ति मामूली बकाया पर भी काट दी जाती है, जबकि 2.5 लाख रुपये वेतन लेने वाले जनप्रतिनिधियों के बिलों का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, यह किसानों के साथ अनुचित व्यवहार है.

"तृणमूल की राजनीति को गोवा ने नकारा": देवेंद्र फडणवीस ने AAP पर भी साधा निशाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com