विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

कश्मीरी छात्राओं ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की...

कश्मीर के दूरस्थ हिस्से की स्कूली छात्राओं के एक समूह ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की, जिन्होंने उनके साथ इन इलाकों में अपना अनुभव साझा किया.

कश्मीरी छात्राओं ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की...
कश्मीर के दूरस्थ हिस्से की स्कूली छात्राओं के एक समूह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: कश्मीर के दूरस्थ हिस्से की स्कूली छात्राओं के एक समूह ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की, जिन्होंने उनके साथ इन इलाकों में अपना अनुभव साझा किया.

रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि रावत ने छात्राओं को कड़ी मेहनत करने और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में सक्रियता से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया.

विज्ञप्ति के मुताबिक, लड़कियां समूचे देश में राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए सेना के एक आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर एक यात्रा पर हैं.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com