विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2017

15 अगस्त को महिला ने कश्मीर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, सुरेश रैना ने वीडियो ट्वीट कर कहा- 'सैल्यूट'

वीडियो में सुनीता लाल कश्मीर के लाल चौक पर खड़ी होकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रही है.

15 अगस्त को महिला ने कश्मीर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, सुरेश रैना ने वीडियो ट्वीट कर कहा- 'सैल्यूट'
लाल चौक पर भारत के समर्थन में नारे लगाने वाली महिला की सुरेश रैना ने तारीफ की है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरेश रैना ने ट्वीट किया है एक वीडियो
वीडियो में महिला खड़ी है कश्मीर के लाल चौक पर
लाल चौक पर भारत के समर्थन में लगा रही है नारे
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाली सुनीता अरोड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनीता लाल कश्मीर के लाल चौक पर खड़ी होकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रही है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए क्रिकेटर सुरेश रैना ने इन्हें सलाम किया है. सुरेश रैना ने बुधवार को ट्वीट किया, 'लाल चौक पर भारत माता की जय के नारे लगाने वाली कश्मीरी पंडित महिला को मेरा सलाम. ये एक बहादुर महिला हैं.' यह महिला जिस जगह पर नारे लगा रही है, वहीं से बीजेपी युवा इकाई के करीब 200 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए थे. ये भी कार्यकर्ता लालचौक पर तिरंगा फहराना चाहते थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: