सीएम महबबा मुफ्ती से गुरुवार को दिनेश्वर शर्मा ने मुलाकात की.
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में सतत वार्ता करने के लिए केंद्र के नवनियुक्त विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और सभी हितधारकों के साथ प्रस्तावित वार्ता की व्यापक रूपरेखा पर चर्चा की.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में पृथ्वीराज रोड पर कश्मीर हाउस में शर्मा और महबूबा की मुलाकात हुई. खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा को जम्मू-कश्मीर में शांति लाने के मकसद से नए कदम के तहत सभी हितधारकों के साथ ‘सतत वार्ता’ के लिए सोमवार को विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया. राज्य के अधिकारियों ने 30 मिनट की मुलाकात को शर्मा द्वारा शिष्टाचार मुलाकात बताया. अपनी नई भूमिका में उनके पहले दौरे पर अगले सप्ताह कश्मीर घाटी जाने की संभावना है.
VIDEO : दिनेश्वर शर्मा बने वार्ताकार
बैठक के बाद शर्मा ने कहा कि उनके दौरे का मुख्य जोर युवाओं के साथ भागीदारी करना और विचार के लिए एक मंच मुहैया कराना है.
(इनपुट भाषा से)
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में पृथ्वीराज रोड पर कश्मीर हाउस में शर्मा और महबूबा की मुलाकात हुई. खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा को जम्मू-कश्मीर में शांति लाने के मकसद से नए कदम के तहत सभी हितधारकों के साथ ‘सतत वार्ता’ के लिए सोमवार को विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया. राज्य के अधिकारियों ने 30 मिनट की मुलाकात को शर्मा द्वारा शिष्टाचार मुलाकात बताया. अपनी नई भूमिका में उनके पहले दौरे पर अगले सप्ताह कश्मीर घाटी जाने की संभावना है.
VIDEO : दिनेश्वर शर्मा बने वार्ताकार
बैठक के बाद शर्मा ने कहा कि उनके दौरे का मुख्य जोर युवाओं के साथ भागीदारी करना और विचार के लिए एक मंच मुहैया कराना है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं