विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

कश्‍मीर मामला : विदेश राज्‍यमंत्री एम जे अकबर ने पाकिस्‍तान को नसीहत दी

कश्‍मीर मामला : विदेश राज्‍यमंत्री एम जे अकबर ने पाकिस्‍तान को नसीहत दी
एमजे अकबर का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: विदेश राज्‍यमंत्री एमजे अकबर ने कश्‍मीर मुद्दे पर लोक सभा में पाकिस्‍तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब पेशावर में आर्मी स्‍कूल पर हमला हुआ तो भारत के पीएम, राष्‍ट्रपति और विदेश मंत्री सब ने दुख जताया और पाकिस्‍तान को समर्थन दिया लेकिन जब आतंकी बुरहान वानी के खिलाफ एक्‍शन लिया गया तो पाकिस्‍तान ब्‍लैड डे मना रहा है।

उन्‍होंने पाकिस्‍तान को नसीहत दी कि हम तो संभाल लेंगे लेकिन आप नहीं संभाल पाएंगे। अपनी आंखें खोलें। उन्‍होंने कहा कि वानी के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज थे जिनमें सरपंच और सुरक्षा बलों की हत्‍या का भी आरोप था। उसके दादा भी ऐसे संगठन से जुड़े थे जोकि देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्‍त थे।

उन्‍होंने कहा कि जो तिरंगा अक्‍टूबर 1947 में श्रीनगर में फहराया गया था वो कभी नहीं झुकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्‍मीर मामला, एमजे अकबर, पाकिस्‍तान, ब्‍लैक डे, Kashmir Issue, MJ Akbar, Pakistan, Black Day