विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

ठिठुर रहा है कश्मीर : श्रीनगर में पारा शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे

ठिठुर रहा है कश्मीर : श्रीनगर में पारा शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर: रात में शून्य से नीचे तापमान रहने के कारण कश्मीर के क्षेत्रों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटे से ज्यादा समय तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जम्मू और कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में पिछली रात पारा शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा लेकिन घाटी की सबसे ज्यादा ठंडी जगह कुपवाड़ा रही, जहां पारा शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम था.

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ी, कोहरे की वजह से रेल-हवाई यातायात पर असर

कश्मीर डिवीजन में सबसे ठंडा इलाका लेह था, जहां का तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. करगिल में भी पिछली रात शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम तापमान होने से ठिठुरने वाली ठंड रही.

अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग टूरिस्ट रिसॉर्ट ही उत्तरी कश्मीर में एक मात्र ऐसी जगह थी, जहां तापमान शून्य से 1.5 डिग्री ऊपर रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, सर्दी, तापमान शून्य से नीचे, श्रीनगर, Jammu-Kashmir, Winter, Temprature Fall, Minus 2.8, Shrinagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com