विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

कश्मीर : हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

कश्मीर : हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
हंदवाड़ा: कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है, जबकि दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना-आतंकियों की मुठभेड़ कल सुबह से ही जारी है।

इससे पहले भी हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं। बीते सप्‍ताह भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के चार जवान शहीद हुए थे। घने जंगलों का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने ठीक तभी हमला किया था, जब बीते रविवार को सेना ने इलाक़े को घेर रखा था। सेना को संदेह है कि पाकिस्तान में 17 आतंकी शिविरों में एक हज़ार आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो भारत में घुसपैठ कर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

(पढ़ें- उत्तरी कश्मीर : हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में 4 जवान शहीद)

(ये भी पढ़ें- हंदवाड़ा में मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, सेना के दो जवान भी शहीद)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्‍मीर, हंदवाड़ा, हंदवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, आतंकी, Kashmir, Handwara, Handwara Encounter, Encounter Between Army And Terrorists, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com