कश्मीर में कर्फ्यू जारी (फाइल फोटो)
श्रीनगर:
कश्मीर घाटी में गुरुवार को लगातार 83वें दिन भी बंद है, जिसे देखते हुए श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन को एक और सप्ताह बढ़ाते हुए छह अक्टूबर तक करने का ऐलान किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. मुख्य बाजार, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवसाय का कामकाज भी ठप है.
घाटी में नौ जुलाई से जारी अशांति के कारण स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. इस अवधि के दौरान संघर्ष में करीब 87 नागरिकों की मौत हो चुकी है और लगभग 12,000 नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.
अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन को एक और सप्ताह बढ़ाते हुए छह अक्टूबर तक करने का ऐलान किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. मुख्य बाजार, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवसाय का कामकाज भी ठप है.
घाटी में नौ जुलाई से जारी अशांति के कारण स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. इस अवधि के दौरान संघर्ष में करीब 87 नागरिकों की मौत हो चुकी है और लगभग 12,000 नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं