
कुछ छात्रों ने सड़क पर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिस पर झड़प हो गई.
श्रीनगर:
कश्मीरी कॉलेज छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच शहर के गोगजीबाग इलाके में झड़प हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र सुरक्षा बलों के कथित तौर पर सख्ती से पेश आने के खिलाफ कॉलेज परिसर के अंदर प्रदर्शन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों ने सड़क पर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिस पर झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि छात्रों को लाठीचार्ज कर और आंसू गैस के गोले छोड़ कर तितर बितर किया गया. झड़प में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
(इनपुट भाषा से)
अधिकारी ने बताया कि गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र सुरक्षा बलों के कथित तौर पर सख्ती से पेश आने के खिलाफ कॉलेज परिसर के अंदर प्रदर्शन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों ने सड़क पर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिस पर झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि छात्रों को लाठीचार्ज कर और आंसू गैस के गोले छोड़ कर तितर बितर किया गया. झड़प में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं