श्रीनगर:
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में एक महिला को अगवा करके उसके साथ बलात्कार का मामला तूल पकड़ रहा है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव है। गुस्साई भीड़ ने उस सड़कों पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। लोगों ने टायर भी जलाए। पीड़ित महिला का आरोप है कि सेना के दो जवानों ने उसका अपहरण किया और दो दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं दूसरी ओर अलगाववादियों ने इस मुद्दे को लेकर शनिवार को हड़ताल का ऐलान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, सेना, आरोप, बलात्कार