विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

कश्मीर प्रशासन निर्दलीय उम्मीदवारों को भाजपा के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहा है :उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में जीते निर्दलीय उम्मीदवारों को भाजपा को समर्थन देने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहा है.

कश्मीर प्रशासन निर्दलीय उम्मीदवारों को भाजपा के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहा है :उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में जीते निर्दलीय उम्मीदवारों को भाजपा को समर्थन देने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहा है.गुपकर गठबंधन ने भाजपा पर अन्य दलों के नेताओं को प्रलोभन देकर अल्ताफ बुखारी की अगुवाई वाली ‘अपनी पार्टी' बनाने का आरोप लगाया. इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे दल शामिल हैं.

गुपकर गठबंधन ने केंद्रशासित प्रदेश में पहले डीडीसी चुनाव में 110 सीटें जीती हैं, वहीं भाजपा 75 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com