विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

काशी विश्वनाथ की विहंगम तस्वीरें मन मोह लेंगी, पीएम मोदी ने भी साझा किए कुछ PHOTOS

काशी विश्वनाथ की विहंगम तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें पीएम मोदी ने भी फेसबुक पर पोस्ट की हैं, इनमें काशी विश्वनाथ मंदिर( Kashi Vishwanath Corridor),उसके आसपास बने नए मंदिर, मंडप के दृश्य हैं.

काशी विश्वनाथ की विहंगम तस्वीरें मन मोह लेंगी, पीएम मोदी ने भी साझा किए कुछ PHOTOS
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पीएम मोदी सोमवार को करेंगे लोकार्पण
नई दिल्ली:

Kashi Vishwanath Corridor Photos : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण से पहले काशी विश्वनाथ की विहंगम तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें पीएम मोदी ने भी फेसबुक पर पोस्ट की हैं, इनमें काशी विश्वनाथ मंदिर( Kashi Vishwanath Corridor),उसके आसपास बने नए मंदिर, मंडप के दृश्य हैं. साथ ही रात के वक्त रोशनी में नहाए काशी विश्वनाथ गलियारे की तस्वीरें भी मनमोह लेती हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट 2 साल 8 महीने में बनकर तैयार हुआ है. मालूम हो कि 1669 में अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराया था. उसके लगभग 352 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पुनरुद्धार के लिए 8 मार्च 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था. लगभग 2 साल 8 महीने में इस ड्रीम प्रोजेक्ट का 95% कार्य पूरा कर लिया गया है. वर्तमान समय में इस कॉरिडोर में 2600 मजदूर और 300 इंजीनियर लगातार तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं. आप भी तस्वीरों के जरिये इस कॉरिडोर का खूबसूरती का नजारा ले सकते हैं...

msu28v88

Kashi Vishwanath Temple

5.25 लाख वर्ग फीट में बने काशी विश्वनाथ धाम को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी कहा जाता है. इसमें छोटी बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं.

en0j8uqg

Kashi Vishwanath Corridor

विश्वनाथ कॉरिडोर को दो भागों में बांटा गया है. मंदिर के मुख्य परिसर को लाल बलुआ पत्थर के द्वारा निर्मित किया गया है. इसमें 4 बड़े बड़े गेट लगाए गए हैं. इसके चारों तरफ एक प्रदक्षिणा पथ बनाया गया है.

hasv7nvg

Kashi Vishwanath Corridor

चारों तरफ एक प्रदक्षिणा पथ बनाया गया है. उस प्रदक्षिणा पथ पर 22 संगमरमर के शिलालेख लगाए गए हैं जिनमें काशी की महिमा का वर्णन होगा. इसमें 22 शिलालेख ऐसे लगाए जा रहे हैं जिसमें भगवान विश्वनाथ से संबंधित स्तुतियां हैं.

dcqq7kr8

Kashi Vishwanath Temple Night view

मंदिर के द्वार की दूसरी तरफ 24 भवनों का एक बड़ा कैम्पस बन रहा है जिसका मुख्य दरवाजा गंगा की तरफ ललिता घाट से आयेगा. इस परिसर में वाराणसी गैलरी काफी महत्वपूर्ण है.

hlutnu1g

Kashi Vishwanath Corridor

काशी विश्वनाथ धाम का काम लगभग पूर्णता की ओर है. पूरे धाम में लगभग 50000 वर्ग मीटर में 24 भवन बनाए जा रहे हैं जिसमें मुख्य मंदिर परिसर, मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी गैलरी, जलपान के मल्टीपरपज हॉल, यात्री सुविधा केंद्र, इत्यादि शामिल हैं.

a9010g6

Kashi Vishwanath Temple Night view

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जिस बुनियाद पर साकार हो रहा है उसमें तकरीबन 400 मकान और सैकड़ों मंदिर और लगभग 1400 लोगों को पुनर्वासित करना पड़ा है.

ecvjeaeg

कॉरिडोर निर्माण में जिन 400 मकानों को अधिग्रहित किया था उसमें प्रशासन के मुताबिक़ काशी खण्डोक्त 27 मंदिर मिले थे जबकि लगभग 127 अन्य मंदिर प्राप्त हुए थे जो प्रसिद्ध मंदिर थे. उन मंदिरों का भी संरक्षण किया जा रहा है जो काशी खंडोकता मंदिर हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com