New Delhi:
डीएमके चीफ करुणानिधि ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनकी बेटी कनिमोई को झूठे मामले में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि कनिमोई को जेल में रखना अमानवीय है। कांग्रेस और डीएमके गठबंधन पर करूणानिधि ने कहा कि गठबंधन आगे भी बना रहेगा। लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री को रखना चाहिए या नहीं इस सवाल के जवाब में करुणानिधि ने कहा कि मुख्यमंत्रियों को भी भष्ट्राचार विरोधी कानून के दायरे में रखना चाहिए। हाल ही में करुणानिधि अपनी बेटी कनिमोई से मिलने तिहाड़ जेल गए थे कनिमोई डीएमके सांसद है और उन पर 2-जी घोटाले में रिश्वत लेने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करुणानिधि, कनिमोई, झूठा मामला