विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

राहुल गांधी ने की करुणानिधि से मुलाकात, कहा डीएमके प्रमुख के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

राहुल गांधी ने की करुणानिधि से मुलाकात, कहा डीएमके प्रमुख के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
करुणानिधि से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते राहुल गांधी
चेन्नई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को डीएमके प्रमुख करुणानिधि से मुलाकात की जो चेन्‍नई के एक निजी अस्पताल में फेफड़े और गले के संक्रमण के कारण भर्ती हैं. राहुल ने कहा कि करुणानिधि के स्वास्थ में सुधार है.

राहुल ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैं बस उनसे मिलना चाहता था, मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिल कर शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना व्यक्त करना चाहता था. मैं यह देख कर काफी खुश हूं कि वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों ने मुझे बताया कि वह बहुत जल्द घर चले जाएंगे और यह एक अच्छी खबर है.’

तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष एस तीरूनावुक्करासर और द्रमुक कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से घिरे राहुल ने कहा कि करुणानिधि ‘तमिलों के नेता, तमिलनाडु के नेता हैं, ऐसे में मैंने उनसे मिलने और व्यक्तिगत रूप से शुभकामना व्यक्त करने के बारे में सोचा.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने उनसे मुलाकात की, मैंने उन्हें नमस्कार किया और वह ठीक हो रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने भी उन्हें शुभकामना भेजी है.’

गला और फेफड़े में संक्रमण के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायतों के बाद 15 दिसंबर की रात में यहां के कावेरी अस्पताल में 92 वर्षीय करुणानिधि को भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में उनका ट्रैकियोस्टोमी की गयी थी और बाद में अस्पताल ने कहा था कि डीएमके प्रमुख की हालत स्थिर है. ट्रैकियोस्टोमी के बाद करुणानिधि की हालत में सुधार हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, करुणानिधि, डीएमके प्रमुख, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष, करुणानिधि बीमार, करुणानिधि अस्‍पताल में, Rahul Gandhi, M Karunanidhi, M Karunanidhi In Hospital, Karunanidhi Allergy, Karunanidhi Recovery
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com