बेंगलुरु:
कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को राज्य के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने उन्हें कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
शपथ-ग्रहण समारोह में सिद्धारमैया के परिजनों तथा रिश्तेदारों सहित करीब 50,000 लोग मौजूद थे। लोगों ने नृत्य-संगीत के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।
सिद्धारमैया ने पूर्वाह्न् 11.40 बजे कन्नड़ में शपथ ली। भारद्वाज ने उन्हें सत्यनिष्ठा व संविधान की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति प्रमुख नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, एम वीरप्पा मोइली, के मुनियप्पा तथा रहमान खान मौजूद थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।
मंच पर मौजूद कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा भी शामिल थे।
(आईएएनएस के अंश भी)
शपथ-ग्रहण समारोह में सिद्धारमैया के परिजनों तथा रिश्तेदारों सहित करीब 50,000 लोग मौजूद थे। लोगों ने नृत्य-संगीत के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।
सिद्धारमैया ने पूर्वाह्न् 11.40 बजे कन्नड़ में शपथ ली। भारद्वाज ने उन्हें सत्यनिष्ठा व संविधान की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति प्रमुख नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, एम वीरप्पा मोइली, के मुनियप्पा तथा रहमान खान मौजूद थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।
मंच पर मौजूद कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा भी शामिल थे।
(आईएएनएस के अंश भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं