
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ कर्नाटक (Karnataka) में उनके एक ट्वीट (Tweet) को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. इस ट्वीट में उन्होंने विवादास्पद केंद्रीय कृषि अधिनियमों (Farm laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों (Formers) पर कथित तौर पर निशाना साधा था.पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक स्थानीय अदालत के हालिया आदेश के आधार पर सोमवार को तुमकुरु जिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया.
पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 108 और 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कंगना बोलीं- बॉलीवुड को बेनकाब करके रहूंगी, शीर्ष फिल्म निर्माताओं के कोर्ट जाने पर भड़कीं
तुमकुरु के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) की अदालत ने 9 अक्टूबर को पुलिस को वकील एल रमेश नाइक द्वारा दी गई एक शिकायत पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था. शिकायत में कहा गया था कि अभिनेत्री के ट्विटर हैंडल से 21 सितंबर को किये गए ट्वीट ने उन्हें आहत किया है.
कंगना ने सरकारी अवॉर्ड वापस करने को लेकर किया Tweet, बोलीं- प्राण जाए पर वचन ना जाए...
रनौत ने ट्वीट किया था,“प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो, उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है, मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, न समझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं, CAA से एक भी इंसान की सिटीजनशिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दीं.”
हॉट टॉपिक: उर्मिला मातोंडकर का कंगना रनौत पर निशाना
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं