
बेंगलुरु:
दक्षिण भारत की फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली को लेकर उनके फैंस के उत्साह को भुनाने के लिए पांच सितारा होटलों ने इसके ख़ास शोज का इंतज़ाम किया है।
फ़िल्म कबाली शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है। दक्षिण भारत के तक़रीबन सभी शहरों में पहला शो सुबह 5 बजे के आसपास होगा औए पहले लगभग एक हफ्ते के सभी टिकट्स रजनी फैन क्लब ने खरीद लिए हैं और इस फिल्म के टिकट्स काफी महंगे बिके हैं।
ऐसे में रजनी के फैंस को एक और विकल्प मिला, बेंगलुरु के पंचसितारा होटल्स में ख़ास स्क्रीनिंग का, जहां प्रति टिकट की क़ीमत 1300 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच है। इसमें खानपान भी शामिल है।
बेंगलुरु के जे डब्ल्यू मैरियट के सह निदेशक अभिषेक रॉय ने बताया कि 'उनके होटल में जो 270 लोगों के लिए एक शो में व्यवस्था की गई है, रास्ते में कोई कानूनी बाधा न आए, इसके लिए सभी संबंधित विभागों से ज़रूरी इजाज़त ले ली गई है और उनके शुक्रवार शनिवार और रविवार के शोज के टिकट लगभग बुक हो चुके हैं।
वहीं, कर्नाटक के फिल्म चैम्बर्स के उपाध्यक्ष डीआर जयराज का कहना है कि 'अगर इसी तरह फिल्मों का प्रदर्शन होटल्स में होने लगेगा तो थियेटर बंद करने पड़ेंगे। हम इसका विरोध करते हैं और संबंधित विभागों से वो आग्रह करेंगे कि इन होटलों को कबाली की स्क्रीनिंग की इजाज़त नहीं दी जाए। इस सिलसिले में आज फिल्म चैम्बर्स की बैठक भी हुई।'
इस विरोध के बाद अब ये कहना मुश्किल है कि कबाली का प्रदर्शन पांच सितारा होटलों में हो पाएगा या नहीं। उम्मीद की जा रही है कि इस बाबत गुरुवार को तस्वीर साफ हो जाएगी।
वहीं, दूसरी तरफ शहर के अलग-अलग इलाक़ों में फैले रजनी फैन्स क्लब अपने अंदाज में फिल्म का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं।
फ़िल्म कबाली शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है। दक्षिण भारत के तक़रीबन सभी शहरों में पहला शो सुबह 5 बजे के आसपास होगा औए पहले लगभग एक हफ्ते के सभी टिकट्स रजनी फैन क्लब ने खरीद लिए हैं और इस फिल्म के टिकट्स काफी महंगे बिके हैं।
ऐसे में रजनी के फैंस को एक और विकल्प मिला, बेंगलुरु के पंचसितारा होटल्स में ख़ास स्क्रीनिंग का, जहां प्रति टिकट की क़ीमत 1300 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच है। इसमें खानपान भी शामिल है।
बेंगलुरु के जे डब्ल्यू मैरियट के सह निदेशक अभिषेक रॉय ने बताया कि 'उनके होटल में जो 270 लोगों के लिए एक शो में व्यवस्था की गई है, रास्ते में कोई कानूनी बाधा न आए, इसके लिए सभी संबंधित विभागों से ज़रूरी इजाज़त ले ली गई है और उनके शुक्रवार शनिवार और रविवार के शोज के टिकट लगभग बुक हो चुके हैं।
वहीं, कर्नाटक के फिल्म चैम्बर्स के उपाध्यक्ष डीआर जयराज का कहना है कि 'अगर इसी तरह फिल्मों का प्रदर्शन होटल्स में होने लगेगा तो थियेटर बंद करने पड़ेंगे। हम इसका विरोध करते हैं और संबंधित विभागों से वो आग्रह करेंगे कि इन होटलों को कबाली की स्क्रीनिंग की इजाज़त नहीं दी जाए। इस सिलसिले में आज फिल्म चैम्बर्स की बैठक भी हुई।'
इस विरोध के बाद अब ये कहना मुश्किल है कि कबाली का प्रदर्शन पांच सितारा होटलों में हो पाएगा या नहीं। उम्मीद की जा रही है कि इस बाबत गुरुवार को तस्वीर साफ हो जाएगी।
वहीं, दूसरी तरफ शहर के अलग-अलग इलाक़ों में फैले रजनी फैन्स क्लब अपने अंदाज में फिल्म का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रजनीकांत, कबाली फिल्म, पांच सितारा होटल, कर्नाटक फिल्म चैम्बर, कर्नाटक, बेंगलुरु, Rajnikant, Kabali Film, 5 Star Hotel, Karnataka Film Chamber, Karnataka, Bangalore