अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक विधायक का दावा- मैंने 700 करोड़ मांगे थे, येदियुरप्पा ने मुझे 1000 करोड़ रुपये दिए

विधायक ने कहा, 'कोई मेरे पास आया और मुझे सुबह 5 बजे (एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने से पहले) बीएस येदियुरप्पा के आवास पर ले गया.'

अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक विधायक का दावा- मैंने 700 करोड़ मांगे थे, येदियुरप्पा ने मुझे 1000 करोड़ रुपये दिए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा.

कर्नाटक:

अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक के विधायक नारायण गौड़ा ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उन्हें कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये दिए थे और उन्होंने उन रुपयों का इस्तेमाल विकास कार्यों के लिए किया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है.

अपने समर्थकों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'कोई मेरे पास आया और मुझे सुबह 5 बजे (एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने से पहले) बीएस येदियुरप्पा के आवास पर ले गया. जब हम उनके घर में दाखिल हुए, तो येदियुरप्पा पूजा कर रहे थे. जब मैं अंदर गया तो उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं उनका समर्थन करूं, ताकि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकें.'

सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के अयोग्य विधायकों के मामले में मुख्यमंत्री येदुयुरप्पा के ऑडियो क्लिप पर करेगा गौर

गौड़ा ने साथ ही कहा, 'मैंने उनसे कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वे 300 करोड़ रुपये ज्यादा 1000 करोड़ रुपये देंगे. उसके बाद उन्होंने वह रुपये दे दिए. आपको नहीं लगता कि मुझे एक ऐसे महान व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए, मैंने ऐसा ही किया. उसके बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उनका अयोग्य ठहराए गए विधायकों से कोई लेना देना नहीं.'

कर्नाटक के सीएम ने कहा- अंतिम सांस तक भाजपा के लिये काम करूंगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: येदियुरप्पा के लीक ऑडियो क्लिप से कर्नाटक की सियासत में बवाल