कुमारस्वामी ने कहा है कि जो फाइलें कन्नड़ में हों वही भेजें.
नई दिल्ली:
कर्नाटक में एक बार फिर 'भाषा' की राजनीति गर्मा गई है. कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने साफ आदेश दिया है कि एक नवम्बर यानी कर्नाटक स्थापना दिवस से फाइल सिर्फ कन्नड भाषा में हगी उनके पास भेजी जाए. मतलब अग्रेज़ी में ना तो फाइल लिखी जाएगी और ना ही अधिकारी उस पर नोट्स अग्रेज़ी में लिख पाएगें. कहा जा रहा है कि लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर नवंबर में चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से पहले एक बार फिर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले भी 'भाषा' को लेकर काफी बवाल मचा था. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैहया ने यहां तक कहा था कि केन्द्रीय सेवाओं के अधिकारी या तो कन्नड़ सीख लें या फिर राज्य छोड़ दें.
कर्नाटक : कांग्रेस और JDS ने BJP को बताया ‘साझा शत्रु', कहा- एकसाथ लड़कर जीतेंगे उपचुनाव
दूसरी तरफ, पिछले दिनों राज्य में मेट्रो स्टेशन पर हिंदी में लिखे नामों पर कालिख पोतने का मामला भी सामने आया था. इस पूरे मामले पर कुमारस्वामी ने कहा कि हां मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन फाइल्स में कन्नड़ में नोटिंग्स हो सिर्फ वही फाइलें ही मुझे भेजी जाएं. एक नवंबर से हमें अपनी भाषा को आगे बढ़ाना है. वहीं इस मामले में भाजपा का कहना है कि ये सिर्फ़ एक राजनीतिक बयानबाज़ी है और कुछ नहीं. भाजपा प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.
गठबंधन को ‘ज़हर-सरीखा' बताने वाले कुमारस्वामी ने अब कहा, कर्नाटक सरकार से खुश हैं राहुल गांधी
VIDEO: कर्नाटक के सीएम बोले- शौचालय के साथ जल संकट भी कर रहे दूर
कर्नाटक : कांग्रेस और JDS ने BJP को बताया ‘साझा शत्रु', कहा- एकसाथ लड़कर जीतेंगे उपचुनाव
दूसरी तरफ, पिछले दिनों राज्य में मेट्रो स्टेशन पर हिंदी में लिखे नामों पर कालिख पोतने का मामला भी सामने आया था. इस पूरे मामले पर कुमारस्वामी ने कहा कि हां मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन फाइल्स में कन्नड़ में नोटिंग्स हो सिर्फ वही फाइलें ही मुझे भेजी जाएं. एक नवंबर से हमें अपनी भाषा को आगे बढ़ाना है. वहीं इस मामले में भाजपा का कहना है कि ये सिर्फ़ एक राजनीतिक बयानबाज़ी है और कुछ नहीं. भाजपा प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.
गठबंधन को ‘ज़हर-सरीखा' बताने वाले कुमारस्वामी ने अब कहा, कर्नाटक सरकार से खुश हैं राहुल गांधी
VIDEO: कर्नाटक के सीएम बोले- शौचालय के साथ जल संकट भी कर रहे दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं