कर्नाटक विधानसभा में सोमवार को उस समय अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक सत्ताधारी कांग्रेस विधायक का विधानसभा अध्यक्ष के साथ विवाद हो गया। वे जेडीएस के दो सदस्यों के साथ अध्यक्ष की कुर्सी के पास आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। बाद में एक विधायक को मार्शलों के जरिए सदन से बाहर निकलवाया गया।
विधानसभा अध्यक्ष कागोडू थिमप्पा ने जेडीएस विधायक मंजूनाथ गौड़ा को भद्दे इशारे करने और चिक्कबल्लापुर व कोलार जिलों में पेयजल की समस्या को लेकर उनके साथ हुई बहस के बाद मार्शल की मदद से बाहर निकालने का आदेश दिया। चिक्कबल्लापुर और कोलार के विधायकों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश कुमार को इस संबंध में प्रश्न उठाने से रोकने के थिमप्पा के की कोशिश पर नाराजगी जताई।
समूचे राज्य में पेयजल की समस्या पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कृष्णा रेड्डी (जेडीएस) ने येत्तीनाहोले परियोजना को बजट प्रस्तावों में शामिल नहीं किए जाने की शिकायत की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक पी. एम. नरेंद्र स्वामी ने इसे शामिल नहीं करने की जरूरत का कारण बताते हुए कहा कि परियोजना पर अभी काम चल ही रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं