विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मैसूर में पहले मठ का दौरा फिर दलित नेताओं से मिलेंगे अमित शाह, ये है पूरा कार्यक्रम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और कांग्रेस से लेकर बीजेपी ने अपने तरकश में तीर कस लिए हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मैसूर में पहले मठ का दौरा फिर दलित नेताओं से मिलेंगे अमित शाह, ये है पूरा कार्यक्रम
अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और कांग्रेस से लेकर बीजेपी ने अपने तरकश में तीर कस लिए हैं. कर्नाटक की जंग को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस चुनाव में बीजेपी की नजर उन जगहों पर ज्यादा मेहनत करने की है, जहां से पिछले चुनाव में पार्टी ने एक भी सीट हासिल नहीं की थी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज यानी शुक्रवार से पुराने मैसूर क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां पिछले चुनाव में उनकी पार्टी एक सीट भी नहीं जीत सकी थी.

अपनी ‘कर्नाटक जागृति यात्रा’ के तहत शाह 30 और 31 मार्च को मैसूर, चामराजनगर, मांड्या और रामानागर जिलों का दौरा करेंगे. इन चार जिलों में कुल 26 विधानसभा सीटें आती हैं. भाजपा 2013 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य जदएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी और वरिष्ठ मंत्री डी के शिवकुमार का इस क्षेत्र में काफी असर माना जाता है. दूसरी तरफ, राज परिवार के उत्तराधिकारी यदुवीर कृष्णदत्ता चामराज वाडियार ने राजनीति में आने की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें शाह की राज परिवार की मुलाकात के बारे में मीडिया से पता चला.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: इन 26 सीटों पर कमल खिला पाएगी BJP? 

अमित शाह इस क्षेत्र में लिंगायत समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थल सुत्तूर मठ का भी दौरा करेंगे. वह गणपति सच्चिानंद आश्रम भी जाएंगे. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस क्षेत्र का दो दिनों के लिए दौरा किया था. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी दो अप्रैल तक मैसूरू में चुनाव प्रचार करेंगे.

ये है अमित शाह के कार्यक्रम का पूरा विवरण:

पहला कार्यक्रम: श्री सुत्तूर मठ का दौरा
स्थान- श्री सुत्तूर मठ, मैसूर
समय- 9 बजे

दूसरा कार्यक्रम: स्वर्गीय श्री राजू को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर का दौरा
स्थान- क्याथामारानाहाली, मैसूर
समय- 10.30 बजे

तीसरा कार्यक्रम: 3 विधानसभा के लिए नवाशक्ति समावेषा
स्थान- महाराजा कॉलेज, मैसूर
समय- 11 बजे

चौथा कार्यक्रम: दलित नेताओं के साथ मुलाकात और दोपहर भोजन
स्थान- राजेंद्र कलामंदिर, मैसूर
समय- 12.30 बजे

पांचाव कार्यक्रम: दो विधानसभा क्षेत्र के लिए नवशक्ति समावेषा
स्थान- नेशनल हाई स्कूल ग्राउंड, कॉलेगला, चामराजनगर जिला
समय - 2.30 बजे

छठा कार्यक्रम: जनजाति नेताओं की सभा 
स्थान- डॉ. अंबेडकर स्टेडियम, चामराजनगर
समय- 4.30 बजे

सातवां कार्यक्रम:  श्री कांटेश्वरा मंदिर का दौरा
स्थान- श्री कांटेश्वरा मंदरि, नंजनगुडू, मैसूर जिला
समय- 6.30 बजे

आठवां कार्यक्रम:  गणपति सच्चिदानंद आश्रम का दौरा
स्थान- मैसूर
समय- 7.30 बजे
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: